झारखंड में चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली राजनेता, गांडेय विधानसभा सीट से जेएमएम की विधायक और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने आज राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों से मुलाकात की.
मिली जानकारी के अनुसार गांडेय, गिरिडीह, सरायकेला-खरसांवा सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने कल्पना सोरेन से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में मुलाकात की है. इस दौरान सभी ने कल्पना सोरेन को उनकी जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा-2024 में कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा सीट से चुनावी मैदान पर थी. उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार मुनिया देवी को मात दी है. वहीं, मिलने आए सभी लोगों के प्रति कल्पना सोरेन ने आभार व्यक्त किया.