L/19 DESK : विधानसभा चुनाव में वाहन मालिकों को वाहन नहीं देना महंगा पड़ गया है. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए समय पर वाहन उपलब्ध कराने की सहमति के बाद भी वाहन नहीं जमा करने पर ऐसे 14 वाहनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. इन वाहनों में निजी बस, सूमो, स्कॉर्पियो, अर्टिगा व इनोवा शामिल हैं, संतोषजनक जवाब मिलने पर ब्लैकलिस्ट हटाया जायेगा, डीटीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि ऐसे वाहनों का सीजर कट चुका था.
एक दिन पहले सूचना देने के बाद वाहन उपलब्ध कराने की सहमति दी गयी. इसके बाद जब वाहन जमा करने को कहा गया, तो वाहन मालिक ने इनकार कर दिया.
अब इन वाहनों का परिचालन नहीं किया जा सकेगा ,
ये वाहन किये गये ब्लैकलिस्ट : JH01AP-6172, JH01BB-9200, JH05AA-5099, JH01DG-8468, JH01CU-3885, JH01BE-9497, JH01DH-5047, JH10AR-0855, JH01AY-2217, JH24M-4730, JH01BE-8277, JH01CR-7609, JH02Y-0575, JH09Y-8392