L19/Dumka : दुमका के सीओ रहे दिलीप कुमार महतो पर रेलवे की जमीन का म्यूटेशन करने के आरोप में विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गयी है. दुमका में बीडीओ सह अंचल अधिकारी रहते हुए दिलीप कुमार महतो ने निजी स्वार्थ के कारण रेलवे के लिए अधिगृहित की गयी जमीन का म्यूटेशन (नामांतरण) कर दिया था । इसके लिए अंचल निरीक्षक, हल्का कर्मचारी और अन्य की रिपोर्ट तक नहीं मंगायी थी । इतना ही नहीं दिलीप महतो ने जमीन के दस्तावेजों पर किसी तरह की जांच रिपोर्ट और भूमि स्वच्छता प्रमाण पत्र भी नहीं मंगाया था ।
दुमका के उपायुक्त की 16 अगस्त 2018 की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने प्रथम दृष्टया आरोपों को सही पाते हुए कार्रवाई की थी । अब इसी मामले पर दिलीप महतो के खिलाख सरकारी सेवक वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियमावली 2016 के तहत आरोप पत्र भी गठित किया गया है । रांची जिला के रहनेवाले दिलीप महतो के खिलाफ विभागीय कार्रवाई को लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड अधिकारी अरविंद कुमार को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है ।