राँची: झारखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गयी हैं इसको ले कर पिछले दिनों झारखण्ड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो जाएगा। नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। प्रत्याशी सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन कर सकेंगे। अवकाश के दिन नामांकन नहीं होगा।सभी प्रत्याशी नामांकन के दौरान चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का जरूर पालन करें। झारखण्ड के सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि नामांकन के दौरान नामांकन स्थल की 100 मीटर की परिधि के भीतर सिर्फ तीन गाड़ियों के प्रवेश की अनुमति होगी। प्रत्याशी के साथ सिर्फ चार लोग नामांकन कक्ष में जा सकेंगे। प्रत्याशी के नामांकन के लिए 10 लोगों का प्रपोजल अनिवार्य होगा। हर सामान्य प्रत्याशी को 10 हजार रुपए बतौर जमानत राशि जमा करानी होगी। अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए यह राशि पांच हजार रुपए होगी।