L19/Hazaribag : मेरू स्थित रानी झांसी परेड ग्राउंड में सीमा सुरक्षा बल ने शनिवार को पारण परेड का आयोजन किया। इस मौके पर 139 नव आरक्षकों को संविधान की रक्षा, राष्ट्र की एकता, अखंडता व मुक्त बनाए रखने के लिए खुद को समर्पण कर देने की शपथ दिलाई । हजारीबाग में अंतरराष्ट्रीय मानक के प्रशिक्षण स्थल बीएसएफ मेरु में पिछले 44 सप्ताह से प्रशिक्षण ले रहे 139 नव आरक्षकों को प्रशिक्षण पूरा होने के बाद देश सेवा की शपथ दिलायी गई ।
भव्य पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बीएसएफ के बैंड की धुन ने पूरे माहौल को देशभक्ति में डुबो दिया । भारत माता के जयकारे के साथ नव आरक्षकों ने देश की एकता और अखंडता के लिए तिरंगे झंडे के नीचे शपथ ली । देश हमें सब कुछ देता है हमे भी बदले में देश के लिए कुछ देना सीखें, कुछ इसी भाव के साथ 44 सप्ताह के कड़ी मेहनत लगन और साधना के साथ बुनियादी प्रशिक्षण पूरा कर दीक्षांत परेड में सभी मौजूद हुए । कदम से कदम मिलाकर परेड में हिस्सा लिए जवानों ने सभी के दिलों को जीता ।
दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महानिरीक्षक इंद्रजीत सिंह राणा ने सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया । इस मौके पर हजारीबाग एवं आसपास के कई लोग भी उपस्थित हुए और परेड का आंनद उठाया । महानिरीक्षक इंद्रजीत सिंह राणा ने अपने संबोधन में नव आरक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि दीक्षांत परेड के बाद औपचारिक तौर पर सीमा सुरक्षा बल जो भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति है, उसके सदस्य बन गए है ।
बल में कर्तव्य निर्वहन के लिए पहल कदम रखने वाले है । उन्होंने नव आरक्षकों के माता-पिता एवं परिजनों को भी बधाई देते हुए कहा कि आपने सपूतों को सीमा सुरक्षा बल में भेजकर देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है । वहीं प्रशिक्षण ले चुके नव आरक्षकों ने कहा कि हमारे लिए बेहद खुशी का पल है कि हम अब देश सेवा के लिए तैयार है । 44 सप्ताह के कठिन तपस्या के बाद हमलोगों ने प्रशिक्षण लिया । हर एक भारतीय की यह जिम्मेवारी होनी चाहिए कि वह देश सेवा करें ।