Ranchi:रांची की रिया नंदनी फेमिना मिस इंडिया झारखंड बनी हैं। कोलकाता में आयोजित इवेंट में रिया को फेमिना मिस इंडिया झारखंड चुना गया। अब वह मुंबई में होने वाले डायमंड जुबली एडिशन के ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेंगी. आपको बता दे कि रिया पिछले 2 वर्षों से फैशन और मॉडलिंग के क्षेत्र में है , रिया पुणे से बीबीए की पढ़ाई कर रही है , रिया मॉडलिंग के साथ साथ चैरिटी का काम भी करती है जिससे सामाजिक कार्यों में भी काफी मदद हो पाती है , रिया सन्मत के साथ मिलकर चैरिटी का काम करती है I रिया को उनके घर से खासकर उनके मां से ही मॉडल बनने की इंस्पिरेशन मिली है , रिया को उनकी मां ही मॉडल्स के बारे बताकर बचपन से ही मोटिवेट करती रही है , दरअसल मां अपने सपने को रिया के जरिए पूरा करना चाहती थी , रिया की मां का भी कभी सपना हुआ करता था कि वह मॉडल और एक्टर बने I रिया आगे चलकर एक्टिंग के फील्ड में जाना चाहती है और अपने परिवार और अपने परिवार का नाम रौशन करना चाहती है I रिया ने रांची से ही मॉडलिंग शुरू किया था , रांची के जाने माने मॉडलिंग के टीचर wams इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर वसीम आलम के द्वारा रिया को पहला प्लेटफार्म दिया गया था I मौके पर रिया वसीम आलम , साधना कुमार , आशुतोष द्विवेदी , रंजना पांडे (सन्मत) आशु त्यागी , साजन कुमार और संगीता जी उपस्थित हुए I