l19/DESK : NIA की पूछताछ में बता चला है कि संदिग्ध आतंकी डॉ इश्तियाक चतरा के टंडवा निवासी अबू सुफियान के माध्यम से अलकायदा के संपर्क में आया था। ज्ञात हो कि डॉ इश्तियाक का संपर्क आतंकी कटकी से भी अबू सुफियान के माध्यम से ही हुआ था। खुफिया एजेंसी के अधिकारियों को यह भी जानकारी मिली है कि डॉ इश्तियाक द्वारा आतंकियों का रांची रेडिकल ग्रुप तैयार किया गया था,जिसके तहत इससे जुड़े कुछ लड़कों को राजस्थान ट्रेनिंग के लिए भी भेजा गया था। हालांकि फिलहाल इस ग्रुप की योजना किसी तरह से हमला करने की नहीं थी बल्कि ग्रुप के लोग खुद को मजबूत बनाने के लिए हथियार खरीद रहे थे।
बताते चले कि आतंकी गतिविधियों की सूचना पर 22 अगस्त को दिल्ली एटीएस की टीम ने झारखंड पुलिस और एटीएस के सहयोग से राज्य के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान कुल आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी। छापेमारी में हथियार, मोबाइल और लैपटॉप सहित कुछ संदिग्ध दस्तावेज मिले थे।