रांची:प्रदेश के लगभग सभी नदी नाले जहां बालू का भंडार है वहां खनिज तस्कर माफियाओं ने अपना अपना कब्जा जमा लिया है ।सरकार के सभी नियम कानून को धज्जियां उड़ाते हुए जलाशय से बालू का उठाव कर रहे है ।इस लूट में पुलिस और अपराध कर्मी के हिस्से भी भेंट चढ रही है।पैसे के लेन देन में आपसी संघर्ष भी बढ रहा है।बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर बालू घाट पर बालू की अवैध निकासी और उठाव से होने वाली कमाई में रंगदारी नहीं मिलने से नाराज अपराधियों ने जेसीबी सहित पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात दर्जनों वाहन छापर घाट पर बालू की अवैध निकासी कर उसे ट्रकों और हाइवा में भर रहे थे। इसी दौरान आधा दर्जन बाइक पर अपराधी पहुंचे और मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया। सबको भगाने के बाद अपराधियों ने मौके पर मौजूद जेसीबी, हाइवा और तीन टर्बो को आग के हवाले कर दिया।इस धरना के बाद क्षेत्र मे तनाव की स्थिति देखी जा रही है।