L19/Desk.बर्ड फ्लू के संक्रमण रोकने को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से तीन सदस्यीय दल रांची में तैनात किया गया है। इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से पशुपालन मंत्रालय के असिस्टेंट कमिश्नर डॉ ए मिश्रा को रांची भेजा जा चुका है। डॉ मिश्रा ने गुरुवार व शुक्रवार को एपिक सेंटर और उसके एक किलोमीटर के दायरे का गहन निरीक्षण किया।
डॉ मिश्रा ने जिला प्रशासन औरे पशुपालन विभाग को स्पष्ट हिदायत दी है कि प्रोटोकॉल के तहत अगले तीन माह तक इंफेक्टेड जोन में पॉल्ट्री और पॉल्ट्री उत्पाद की खरीद बिक्री नहीं होगी। इस जोन में पॉल्ट्री एवं पॉल्ट्री उत्पाद की आवाजाही पर भी रोक रहेगी। इंफेक्टेड जोन में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए गहन निगरानी की जाएगी।
स्वच्छता का आकलन करने के बाद स्वच्छता प्रमाण पत्र जारी होगा, जिसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। बताते चले कि रांची के जेल चौक स्थित आवासीय परिसर में बर्ड फ्लू से मुर्गियों की मौत हुई थी। उसके बाद आवासीय परिसर को एपिक सेंटर बनाते हुए एक किलोमीटर की परिधि में इंफेक्टेड जोन एवं 10 किलोमीटर की परिधि में सर्विलेंस जोन बना कर गहन मॉनीटरिंग की जा रही है।