Vidhansabha: गुरुवार को झारखंड विधानसभामानसून सत्र के शुरू होते ही बवाल हो गया। स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने बीजेपी के 18 विधायकों को निलंबित कर दिया।विधायकों को आज दोपहर 2 बजे तक के लिए निलंबित किया गया है।बता दे विधायकों पर कार्रवाई बुधवार के हंगामे के बाद हुई हैं। विधानसभा के अंदर भाजपा और आजसू के विधायक रातभर धरने पर बैठे थे। स्पीकर ने निलंबित विधायकों से कहा कि उनका आचरण सदन के नियमों के खिलाफ है। इसलिए उन्हें निलंबित किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की और कहा है कि ये इमरजेंसी जैसी कार्रवाई है।
निलंबित हुए 18 विधायकों में ये
- अनंत ओझा
- राज सिन्हा
- नारायण दास
- केदार हाजरा
- किशुन दास
- सीपी सिंह
- नवीव जायसवाल
- भानु प्रताप शाही
- शशिभूषण मेहता
- पुष्पा देवी
- नीरा यादव
- अपर्णा सेनगुप्त
- विरंची नारायण
- समरी लाल
- रणधीर सिंह
- अमित मंडल
- कोचे मुंडा
- अलोक चौरसिया