रांची :बुधवार को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन कर रहे बीजेपी युवा मोर्चा के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है था पुलिस बल के जवान जो भारी संख्या में तैनात किये गये थे उन्होने भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य को जबरन शक्तिबल के द्वारा विधान सभा भवन के मुख्यद्वार से हटाकर पुलिस बस मे बैठा कर उन्हे लेकर चले गये थे। बता दें कि बीजेपी विधायकों के न्याय का हवाला देकर ये नेता विधानसभा के बाहर धरना पर बैठे थे और सरकार के विरोध मे प्रदर्शन कर रहे थे। बीजेपी युवा मोर्चा ने हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि इससे पहले बीजेपी के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह पानी का बोतल लेकर विधानसभा पहुंचे हैं थे। वे नाराज बीजेपी विधायकों से मिलने पहुंचे हैं थे, जो विधानसभा के अंदर हैं थे। अपनी मांगों को लेकर बीजेपी के विधायक रात भर विधानसभा के अंदर बैठे। सीएम हेमंत सोरेन के बात करने के बाद भी विधायक नहीं हिले। वो अपने मांगों पर अभी तक अड़े हैं। वहीं दूसरी ओर विधायक के निकलने बाद मेन गेट पर मार्शलों ने ताला लगा दिया था।देर रात धरना पर बैठे भाजपा के विधायकों के परिजन और शुभचिंतक को अपने अपने विधायक के लिए भोजन पानी और दवा लेकर विधान सभा के अन्दर जाते देखा गया था ।विधायक जो सदन के अन्दर धरना पर बैठे हुए थे उन्होंने कहा है कि वो रात भर धरना मे डटे थे। रात में सदन के अन्दर और बाहर बिजली चालू कर दी गई है।सभा कक्ष जहां विधायक धरना दे रहे है वहां की ए सी भी चालू कर दिया गया है। अब आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान के आसार नजर आ रहे है । विपक्षी दल के नेता कार्यकर्ता की भीड़ उमड़ने की सम्भावना है वही सत्ता पक्ष की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की उम्मीद है।जिला प्रशासन भारी संख्या मे सुरक्षाबल की तैनाती कर दी।सत्र के कारण पूरे क्षेत्र मे धारा 144 पहले से लगाया हुआ है।