
GUMLA:गुमला जिले के CMSOE/KGBV तथा कल्याण आवासीय विद्यालय से चयनित 26 छात्र इन इन दिनों ISRO के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा का शैक्षणिक भ्रमण करने पहुँचे हैं।

छात्र ISRO के Control Centre, Missile Replica, सहित कई अत्याधुनिक सुविधाओं का अवलोकन कर रहे है बात दे ये दूसरी बार होगा जब गुमला से सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र भेजा गया हैं

