रांची :विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ रमेश शरण का इलाज के दौरान निधन हो गया.पिछले कुछ दिनों से कोलकाता में उनका इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है फेफड़े में संक्रमण होने के कारण डॉ रमेश शरण की तबीयत बिगड़ गयी थी. झारखंड और देश का बहुत बड़ा अपूर्णीय क्षति माना जा रहा है।झारखंड का बजट हो या देश का बजट इनसे हरेक सरकार सलाह -मशिवरा लेते रहे थे।