रांची:रांची के जगन्नाथपुर में रथ यात्रा 7जून को निकली जाएगी. जिसे ले कर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा हैं.इस यात्रा को सफल बनाने के लिए जगन्मेंनाथपुर मेले में 40 सीसीटीवी कैमरा, पांच बास के टावर,चार ड्रोन सुरक्षा में लगाया जा रहा हैं.यात्रा के दौरान मंदिर परिसर में एक हज़ार से अधिक महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती दिखेगी.इसके अलावे 12 से अधिक दंडाधिकारी को भी तैनात किया जायेगा.मेले में जगह जगह पर बैरिकेडिंग भी की जाएगी.
मेले में लगेंगे 300 छोटे-बड़े दुकान
जगन्नाथपुर मंदिर कमेटी के प्रथम सेवक ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव ने जानकारी दी कि इस बार जगन्नाथपुर रथ यात्रा के दौरान 300 छोटे- बड़े दुकान लागेगे.बोरा दरी पर फुल माला प्रसाद बेचने वाले दुकानदरो को अधिकतम 100 रूपये लिए जाने का मंदिर कमेटी का निर्देश हैं.साथ ही स्थानीय लोगो को नि:शुल्क दुकान लगने दिया जायेगा.वही बहरी एवं दुसरे दुकानदारो से एरिया के हिसाब से पैसा लिया जायेगा.