
गिरिडीह:गांडेय से नवनिर्वाचित विधायक और पूर्व मुखियमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी पहली बर गांडेय पहुँची .गर्म जोशी के साथ पार्टी वोकेर ने उनका स्वागत किया. गांडेय पहुँचते ही कल्पना सोरेन फ़ुल ऐक्शन मूड में दिखी आते ही परिषद भवन में विधानसभा से जुड़े मुद्दों और योजनाओं कि क्रियान्वयन को ले कर बैठक की .सोरेन ने कहा कि कगोजो पर क्या करवाई हो चुकी है धरातल पर किया यह देखना बाक़ी है इसलिए हमलोग अपनी यात्रा को आगे बढ़ा रहे है.बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद,गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, डीडीसी दीपक दुबे, अपर समाहर्ता बिजय सिंह बिरुआ के अलावे कई अधिकारी मौजूद रहे.
