राँची: झारखंड राज्य के सबसे बड़े राजनीतिक परिवारों में से एक सोरेन परिवार में शादी के 18 वर्ष गुजारने के बाद कल्पना सोरेन की गांडेय से राजनीति में एंट्री हुई। वह गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव में झामुमो से चुनाव लड़ जीत चुकी हैं। बता दे हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सक्रिय राजनीति में उतरी। राजनीति में कदम रखते ही राज्य ही नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन की मुंबई, दिल्ली की रैली में पार्टी की तरफ से सक्रिय भूमिका को निभाते हुए दिखी।आज के दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बाद वह पार्टी की सबसे लोकप्रिय चेहरा के तौर पर मानी जा रही हैं,कल्पना के आने से पार्टी कार्यकर्ता के कार्याकर्ताओं में भी ऊर्जा आ गयी हैं। कल्पना के विधायक बनते ही कार्याकर्ताओं का मिलने का दौर चालू है ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जेएमएम कल्पना के फेस पर ही चुनाव लड़ सकती हैं।