l 19/DESK : झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली एंजेल मरीना तिर्की को फिलिपींस में “ऑनरेरी क्वीन 2024” के सम्मान से नवाजा गया। मूल रूप से नामकुम निवासी एंजेल “क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म 2024” के इंटरनेशनल जूरी पैनल में शामिल हुई थी। इसी दौरान उन्हें यह सम्मान दिया गया । एंजेल का कहना है कि उनका उद्देश्य और लक्ष्य झारखंड की महिलाओं को घर के चार दिवारी से बाहर लाना और सशक्त बनाना है। क्वीन ऑफ़ इंटरनेशनल टूरिज्म 2024 का आयोजन मार्च के अंतिम सप्ताह में फिलिपींस में किया गया था। रांची की रहने वाली एंजेल ने पिछले वर्ष साल 2023 में इस प्रतियोगिता यानी क्वीन ऑफ़ इंटरनेशनल 2023 के खिताब को जीता था।
एंजेल के लिए झारखण्ड उनकी जन्मभूमि और मातृभूमि है। जिससे उन्हें बहुत लगाव है। वह सात बार नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में स्टेट विनर रह चुकी है और तीन बार उन्होंने इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट भी अपने नाम किया है। एंजेल चाहती है कि आदिवासी प्रतिभा को मंच मिलना चाहिए इसमें वह उनकी सहायता भी करेगी। झारखंड में ऐंजल मरीना तिर्की कई लोगों की प्रेरणा स्रोत बन चुकी है।