L19/Koderma : 110 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को कोडरमा आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक मुर्शीद आलम खान, आरक्षी नरसी मीना, मिंकू कुमार ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान 21 वर्षीय मनीष कुमार (पिता सूरज प्रसाद निवासी संगत गोपालगंज रोड मानपुर गया) के रूप में हुई है़।
जानकारी के अनुसार आरपीएफ ने गाड़ी संख्या 13305 धनबाद सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस से गझंडी स्टेशन पहुंचने पर कोच संख्या इसी आर-064025 की तलाशी ली गई। इसी क्रम में शराब बरामद की गयी जिसे एक बोरे में रखा गया था। 110 लीटर शराब की कीमत लगभग 11 हजार रुपए होगी। आरपीएफ ने शराब व आरोपी को उत्पाद विभाग को सौंप दिया है।