L19 DESK : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिये आवेदन जारी कर दिये हैं। अब इच्छुक अभ्यर्थी कुल 342 पदों पर आवेदन दे सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 1 फरवरी 2024 से शुरु होगी। वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2024 रखी गयी है। आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 1 मार्च तक के लिये रखी गयी है। आवेदन देने के लिये अभ्यर्थी जेपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। वेबसाइट पर आपको आवेदन योग्यता, आवेदन शर्तें, चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न के बारे में भी विस्तार से जानकारी मिल जायेगी।
किन पदों पर होगी भर्ती ?
जेपीएससी ने कुल 342 पदों के लिये भर्ती निकाली है। इनमें डिप्टी कलेक्टर से लेकर कारा अधीक्षक, डीएसपी समेत कई अन्य पद शामिल हैं, जिसके लिये अभ्यर्थी आवेदन दे सकते हैं।
उप समाहर्ता (डिप्टी कलेक्टर) – 207
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) – 35
राज्य कर पदाधिकारी – 56
कारा अधीक्षक – 2
झारखंड शिक्षा सेवा (कैटेगरी-2) – 10
जिला समादेष्टा – 1
सहायक निबंधक – 8
श्रम अधीक्षक – 14
प्रोबेशन पदाधिकारी- 6
उत्पाद निरीक्षक – 3
क्या है योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा ?
इन पदों पर भर्ती पाने के लिये योग्यता की बात करें तो किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। जेपीएससी की इस परीक्षा के लिये आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक तय की गयी है। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य यानि जेनरल कैटेगरी, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी और ओबीसी अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर भुगतान करना होगा।वहीं अन्य आरक्षित वर्ग के लिये आवेदन शुल्क 50 रुपये तय किया गया है।