L19/DESK : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की तरफ से 11वीं झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। 342 पदों के लिए जेपीएससी की तरफ से शनिवार को अधिसूचना जारी की गयी। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि एक फरवरी से 29 फरवरी तक योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन भर पायेंगे। 17 मार्च को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जेपीएससी 11वीं की प्रीलिमिनरी परीक्षा (पीटी) ली जायेगी।
जेपीएससी की तरफ से कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग की संकल्प संख्या 506, दिनांक 25.1.2024 के आधार पर अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम और न्यूनतम उम्र सीमा की गणना की जायेगी। योग्य अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 21 वर्ष की आयु तय की गयी है, जबकि अधिकतम उम्र सीमा 35 निर्धारित है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए उम्र सीमा में पांच वर्ष तक की छूट दी जायेगी, जबकि अत्यंत पिछड़ा वर्ग एनेक्सर-1 और पिछड़ी जाति (एनेक्सर-2) को उम्र सीमा में दो वर्ष तथा महिला अभ्यर्थियों को तीन वर्ष तक की उम्र सीमा में छूट दी जायेगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 10 वर्ष उम्र सीमा में छूट दिये जाने का प्रावधान किया गया है।