L19/Ranchi : अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से ग्रिड कंसल्टेंट के आर्किटेक्ट विनोद सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी ने समन देकर विनोद सिंह को 15 जनवरी यानी सोमवार को एजेंसी के जोनल ऑफिस में हाजिर होने को कहा है । ईडी के जोनल ऑफिस में विनोद सिंह को हाजिर होने का समय दिया है।
इससे पहले बीते 11 जनवरी को ईडी ने साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे। वहीं, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को मंगलवार 16 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
दरअसल, बीते तीन जनवरी को ईडी ने रांची, साहेबगंज, हजारीबाग समेत 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में ग्रिड कंसलटेंट के मालिक विनोद सिंह के यहां से 22 लाख रुपये और साहेबगंज डीसी के यहां से सात लाख से अधिक नगद और विभिन्न बोर के कई जिंदा कारतूस बरामद किये गये थे। ईडी ने इस छापेमारी के बाद सभी 30 आरोपियों को समन भेज कर बुलाया है।