L19/Chatra : एक युवक ने बीडीओ और एमओ के साथ दुर्व्यवहार किया साथ ही उसने धमकी भी दी। जो उससे महंगा पड़ गया। चतरा जिले के गिद्धौर गांव निवासी विकास कुमार (पिता जागेश्वर दांगी) को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। प्रभारी बीडीओ सह एमओ हरिनाथ महतो शुक्रवार को कई योजनाओ की जांच कर प्रखंड मुख्यालय लौट रहे थे। उसी दौरान रास्ते में दो कार्डधारी लोग मुनैजा खातून और रजिया खातुन अपना राशन उठाकर जा रहे थे। गाड़ी रोक कर उनसे पूछताछ की गयी जिसमें पाया गया कि मुनैजा खातून को 15 किलो के जगह 10 किलो 600 ग्राम व रजिया खातुन को 35 किलो के जगह 28 किलो राशन दिया गया हैं।
इस बात की जानकारी मिलते ही गिद्धौर गांव के डीलर नागेश्वरी देवी के जनवितरण प्रणाली दुकान पहुंचे। जहां उन्होंने पाया कि डीलर का बेटा विकास कुमार सभी लाभुको को कम राशन दे रहा है। इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन के द्वारा सेटिंग कर वो लोगों को कम राशन बांट रहा था। लाभुकों को पूरा अनाज देने की बात करने पर विकास ने बीडीओ के साथ दुर्व्यवहार किया और साथ ही धमकी देते हुए कहने लगा की मैं आपको बर्बाद कर दूंगा, आप हमारे बारे जानते नहीं, 24 घंटे में आपका तबादला कही और करा देंगे, आपके जैसे पाँच पैसा हम कमाते है ऐसी ही और भी धमकी उसने दी। बीडीओ ने इस मामले को लेकर गिद्धौर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि कांड संख्या 04/24 के तहत मामला दर्ज किया गया और लगभग आधे घंटे के अंदर छापामारी अभियान चलाकर उसे धर दबोच कर रविवार को उसे जेल भेज दिया गया। छापामारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक जायरा बाखला व कई जवान शामिल थे।