L19 Ranchi : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अशोक नाग को सस्पेंड कर दिया गया है। राजभवन के आदेश के बाद उन्हें सस्पेंड किया गया है। एक सप्ताह पहले अशोक नाग को यूके मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के डायरेक्टर पद से हटाया गया था। डॉ. अशोक नाग पर चार शिक्षकों ने घूस लेकर क्लास देने का आरोप लगाया था। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग (राजभवन) से भी इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद डीएसपीएमयू ने एक जांच कमेटी का गठन किया था लेकिन उस कमेटी ने जांच करने से इनकार कर दिया। इसके बाद फिर से एक कमेटी गठित की गयी, जिसने जांच के बाद रिपोर्ट जमा कर दी है।