L19/ DESK : देश में एक बार फिर कोरोना का नया रूप देखने को मिल रहा है। भारत के विभिन्न राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 की केरल में पुष्टि कर ली गई है। इस खबर के बाद सरकार देशभर में अलर्ट मोड पर है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 335 नए केस दर्ज किए गए हैं एवं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई है। वहीं दूसरी ओर यूपी और केरल में कोरोना से पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है। WHO, भारत समेत कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंता जताई जा रही है।साथ ही इस खतरे को भापते हुए एडवाइजरी जारी करते हुए देशों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दे दी गई है।