L19/Desk. रंगों के त्योहार होली में शराब के शौकीन लोगों ने 139 करोड़ का शराब । आंकड़े पर गौर करेंगे तो पायेंगे एक से पांच मार्च तक राज्य के सभी जिलों में 69 करोड़ की शराब की बिक्री 1580 रीटेल आउटलेटों से की गयी, वहीं छह एवं सात मार्च को 70 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई ।
होली के दो दिन पहले छह मार्च को 26 करोड़ और सात मार्च को 44 करोड़ की शराब बेची गयी। सबसे ज्यादा शराब रांची में बेची गयी है। लगभग 12 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री रांची में हुई।
रांची के बाद धनबाद और हजारीबाग में सबसे ज्यादा खराब बेची गयी है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने इस त्योहारी मौसम में मार्च के महीने में 350 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री का लक्ष्य रखा है। आठ दिन में ही 139 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है। मार्च में वर्तमान में वित्तीय वर्ष में रिकार्ड शराब की बिक्री हो सकती है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक सबसे अधिक 317 करोड़ की शराब की बिक्री जनवरी में हुई थी।
होली तक एक सप्ताह में राज्य भर में बेचे गये 139 करोड़ के शराब
Leave a comment
Leave a comment