L19/ Desk : झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर से 11 मार्च को ऊर्जा मेला का कार्यकर्म किया जायेगा । आयोजन आपूर्ति क्षेत्र के चिह्नित इलाकों में किया जायेगा और इसकी तैयारी निगम ने पूरी कर ली है । पहले ही बिजली वितरण ने निर्देश जारी किया था कि अब हर महीने ऊर्जा मेला का आयोजन दो बार किया जायेगा ।
जहां बिजली उपभोक्ताओं को बिजली संबधी किसी भी समस्या का समाधान मिल सकता है । मेला सभी जिलों में आयोजित होना है । सभी विद्युत आपूर्ति क्षेत्रिय कार्यालय की ओर से इसकी तैयारी कर ली गयी है । वहीं, रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र ने भी इसके लिये जगह चिन्हित कर लिया है । जहां मेला आयोजित किया जायेगा । ऊर्जा मेला की सफलता को देखते हुए निगम ने महीने में दो बार मेला आयोजित करने का फैसला किया है ।
बिजली सबंधित इन संसस्याओं से मिलेगा समाधान
मेला में बिजली उपभोक्ता बिजली से जुड़े हर एक समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है । जहां बिजली कनेक्शन से लेकर बिल जमा करने तक की सारी जानकारियां मिलेगी । मेला में ऊर्जा विभाग और जेबीवीएनएल की ओर से चलाये जा रहे अलग अलग योजनाओं की बारे में भी बताया जाएगा ।
सरकार द्वारा दिए जा रहे 100 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा का लाभ लेने के लिये मीटर लगाने के संबध मे जानकारी, नया विद्युत संबंध लेने से संबंधित मामला, लोड बढ़ने से संबधित मामला, कृषि कार्य के लिये नया विद्युत संबंध, बिजली बिल सुधार से संबंधित मामला । बिजली बिल नहीं मिलने की शिकायत । खराब या जले मीटर को बदलने की समस्या । ट्रांसफार्मर जलने या खराब होने की शिकायत, लो मोल्टेज की शिकायत समेत अन्य समस्याओं का समाधान मिलेगा । जेबीवीएनएल की ओर से ऊर्जा मेला का प्रचार प्रसार किया जाएगा । प्रचार प्रसार निगम के सोशल मीडिया हैंडल पर किया जा रहा है ।