L19 DESK : 1000 करोड़ के खनन घोटाले, अवैध ट्रांसपोर्टेशन मामले में बुधवार को साहेबगंज पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम से प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम पूछताछ करेगी। इसके लिए एसपी नौशाद आलम को समन जारी कर क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है। 28 नवंबर को एसपी से 14 घंटे पूछताछ की गयी थी। इडी के गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने से जुड़े मामले में एसपी नौशाद आलम को कार्यालय से तीन समन जारी किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार साहेबगंज एसपी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। अवैध खनन मामले में गवाह विजय हंसादा पर साहेबगंज एसपी द्वारा दबाव बनाने का आरोप है। उन पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को फंसाने के लिए इडी के गवाह रहे विजय हांसदा की मदद करने का आरोप है। बताया जाता है कि नौशाद आलम ने विजय हांसदा पर गवाही से मुकरने का दबाव बनाया। साथ ही खनन घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता पंकज मिश्रा बनाम विजय हांसदा मामले में उसे दिल्ली आने- जाने के लिए टिकट की व्यवस्था कराने का भी आरोप है।