L19 DESK : कांग्रेसी नेता सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव एक दिवसीय यात्रा पर दुमका पहुंचे । प्रदीप यादव ने दुमका परिसदन में प्रेस वार्ता कर कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा चलाई जा रही लोककल्याण कारी योजनाओं को भी अपने राजनीतिक फायदे के लिए नकार रही है । बाबू लाल मरांडी भाजपा में आने से पहले केन्द्र की मोदी सरकार की जम कर बुराई करते थे और कहते थे भाजपा सरकार से जनता का फायदा होने बाला नहीं है यदि मोदी सरकार एक टरम और रही तो लोग भीख मांगने को मजबुर हो जाएंगे ।
आज जब बाबु्लाल मरांडी भाजपा में आ गये है तो दिन रात मोदी मोदी की माला जप रहे हैं । कल मुझे विभिन्न समाचार पत्र के माध्यम से पता चला कि अपने यात्रा के दौरान बाबु्लाल मरांडी ने पत्रकारों के सवाल का जबाब देते हुए कहा था कि मुझे कुत्ता ने थोड़े काटा है कि मैं मुख्यमंत्री के पीछे पीछे चलुंगा । इस संबंध में में यह कहूंगा कि बाबु्लाल जी एक बड़े नेता हैं उन्होंने ऐसी असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए ऐसी भाषाओं का प्रयोग तो प्रखंड स्तर के नेता भी नहीं करते हैं । मैं बाबु्लाल मरांडी के बहुत करीब रहा हूं और मैं जितना बाबु्लाल मरांडी को जानता हूं उतना और कोई नहीं जान सकता ।
बाबु्लाल मरांडी ऐसी भाषा का प्रयोग स्वयं नहीं कर सकते निश्चित रुप से उनके सिपहसालार ऐसे करवा रहे है। हां इतना अवश्य कहूंगा कि बाबुलाल को कुत्ता ने तो नहीं काटा है परन्तु गिरगिट ने जरुर छु दिया है जिस कारण समय समय पर रंग बदलते हैं । आज सरकार जनता के अनुकूल योजना बना कार्य कर रही है परन्तु भाजपा अपनी खो रही जानधार और जनता में अपने पैंठ बनाने के लिए अनगरल बयान दे रही है और लोगों का सरकारी द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याण कारी योजना से ध्यान भटकाने का काम कर रही है । आज सरकार ने आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण प्रारंभ किया जिसमें सबसे महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना है । झारखंड बनने के बाद यह पहली सरकार है जिसने शत प्रतिशत पेंशन योजना लागू की है ।