L19 DESK : केंद्र सरकार की किसान, मजदूर और राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ 27 नवम्बर को किसान मजदूर संगठनों के देशव्यापी महापड़ाव के दूसरे दिन राजभवन झारखंड के समक्ष ऑल इण्डिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (ऐक्टू ) और अखिल भारतीय किसान महासभा के हज़ारों कार्यकर्ता शमिल होगें। पुरे राज्य भर से कार्यकर्ता राजभवन में जुटेंगे। कल के महापड़ाव कार्यक्रम को किसान महासभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष राजाराम सिंह एवम किसान सभा के राष्ट्रिय नेता सरोज बादल संबोधित करेगें।।मजदुर किसान संगठनो की और से भुवनेश्वर केवट और बी एन सिंह ने कहा कि जूठे जुमलों की सरकार से देश के किसान मजदूर परेशान हाल है। अब मन कि बात से काम नहीं चलेगा अब मोदी जी काम की बात करें वरना गद्दी खाली करें। इस बार किसान मजदूरों की आर पार की लडाई मोदी सरकार के लिए केंद्र कि सत्ता तक पहुंचने के लिए कील साबित होगा ।