L19 : भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) कार्यालय जाकर आइएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का की शिकायतों का पुलिंदा वहां सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह और शिवपूजन पाठक शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने आइएएस राजीव अरुण एक्का के पावर ब्रोकरों के साथ सांठगांठ के खिलाफ जांच की मांग इडी से की और यह कहा कि राज्य में कैसे बिचौलियों के इशारे पर नौकरशाही काम कर रही है। नौकरशाहों से बिचौलिये ट्रांसफर पोस्टिंग से लेकर बड़ी निविदा और अन्य काम करा रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की ओर से सार्वजनिक किये गये वीडियो से संबंधित सीडी भी इडी को सुपूर्द किये।
यह कहा गया कि झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार में अवैध खनन, ट्रांसफर पोस्टिंग, कोयला-बालू तथ स्टोन चिप्स की अवैध ट्रांसपोर्टिंग कर स्टेट को करोड़ों रुपये का चूना लगाया जा रहा है। इन तमाम घोटालों में अधिकारियों से लेकर नेताओं तक का गंठजोड़ है, जिसे सार्वजनिक कराने की मांग की गयी।