L19 DESK : बाहा पर्व में शामिल होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रामगढ़ में अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे हैं । आठ मार्च की रात में मुख्यमंत्री नेमरा पहुंचे । उनके साथ पत्नी कल्पना सोरेन, मां रूपी सोरेन और अन्य रिश्तेदार शामिल हैं। नेमरा पहुंचने पर रामगढ़ की उपायुक्त माधवी मिश्रा और पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
परिजनों और गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित उनके परिवार का पारंपरिक रीति-रिवाज लोटा पानी के साथ जोरदार तरीके से स्वागत किया। मुख्यमंत्री कई बार इस तरह के त्योहार में अपने पैतृक आवास का रुख करते हैं। बाहा पर्व का खास महत्व है इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पैतृक गांव में आदिवासी समाज के लोगों के साथ बाहा पर्व में भाग ले रहे है। मुख्यमंत्री के आगमन की खुशी में उनके गांव में जश्न का माहौल है।
मुख्यमंत्री के आगमन के बाद कार्यक्रम की वृहद तैयारी की जा रही है। जाहेर स्थान की साफ-सफाई की जा रही है। यहीं पर मुख्यमंत्री के साथ ग्रामीण पूजा में भाग लेंगे। पाहन श्याम लाल सोरेन मुख्यमंत्री को बाहा पूजा कराएंगे। सीएम के आगमन को लेकर सिल्ली मोड़ से लेकर नेमरा तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पैंथर पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई थी, जो अपनी ड्यूटी में तैनात थे।