L19 Ranchi : सोमवार को सिल्ली विधान सभा के सोनाहातु प्रखण्ड कार्यालय में जेबीकेएसएस संगठन विस्तार और जनजागरण के उद्देश्य से जेबीकेएसएस बरिष्ट सदस्य रंजीत महतो के अध्यक्षता में बैठक संपन्न किया गया जिसमें सोनाहातू प्रखण्ड के 14 पंचायत के जेबीकेएसएस के सक्रीय सदस्य शामिल हुए , मौके पर देवेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि बैठक से सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सोनाहातू प्रखण्ड के 14 पंचायत के गांव गांव तक संगठन को मजबूत किया जायेगा तथा खतियानी यात्रा के माध्यम से जनजगरण अभियान के तहत जेबीकेएसएस और टाईगर जयराम का विचार को घर घर तक पहुंचाया जाएगा साथ ही साथ प्रत्येक व्यक्ति को धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर झारखंड राज्य का गठन का उद्देश्य, शहिदों के सपनों का झारखण्ड, आंदोलनकारियों के अरमानों का झारखंड को बताया जायेगा । बैठक को सफल बनाने में मुख्य रूप से क्रांतिकारी देवेंद्र नाथ महतो, अनिता देवी, अभिमन्यु अहीर,सेवाराम ,रंजीत महतो, विदेशी, सोहन मंडल, ललित, दीपक, भोलानाथ, मुकेश, पंकज राय, पप्पू, अमित, ब्रजेश, भूषण, जगन्नाथ, हेम सिंह, मनोज, गंगाधर, बिरेंद्र, सचिन, नेहाल, प्रदीप, दिलीप, दीपक, प्रकाश, लक्की के अलावा अन्य सैकडों सक्रीय सदस्य का अहम योगदान रहा।