L19 DESK : झारखंड सरकार 2024 का आम बजट फरवरी में ही पेश करेगी.इसके लिए सभी विभागों से रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं अगले साल विधानसभा चुनाव भी है। ऐसे में बजट में इजाफा होने की संभावना है।चुनावी वर्ष होने की वजह से आगामी वित्तीय वर्ष का बजट भी चुनाव को ध्यान में रखकर पेश करने की तैयारी की जा रही है। मार्च के प्रथम सप्ताह में लोकसभा चुनाव की संभावित घोषणा को ध्यान में रखकर फरवरी में ही आम बजट पेश करने की तैयारी की जा रही है। वर्तमान सरकार के द्वारा अब तक हर वर्ष तीन मार्च को बजट पेश किया जाता रहा है। इस लिहाज से इस बार समय से पहले बजट लाए जाने की तैयारी है।