L19/Deogarh : प्रकाश पर्व दीपावली पूरे दुनियाभर में बड़े धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। हर साल की भाति इस साल भी देवघर जिले में पूरे परंपरा के अनुसार लोग सबसे पहले बाबा मंदिर सहित परिसर में स्थित सभी मंदिरों व बरामदे पर दीप जलाकर शुरुआत करेंगे। इसके बाद लोग अपने-अपने घरों में जाकर दीप जलाकर ये पर्व मनायेंगे। दीपावली को लेकर लोगों ने अपने घरों को रंग-रोगन कर सजाया गया है। आकर्षक लाइटों को घरों में लगाया गया है।
खुशियों और उमंग के इस पर्व को लेकर बच्चे से लेकर बड़ों में उत्साह देखा जा रहा है. अमावस्या तिथि पर बाबा मंदिर समेत सैकड़ों जगहों पर तांत्रिक विधि से महाकाली की पूजा अर्चना की जायेगी। बाबा मंदिर के इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित ने बताया कि रविवार को 2:15 बजे के बाद से ही अमावस्या तिथि का प्रवेश हो जायेगा। महाकाली कालरात्रि के स्वरूप में होते हैं, इसलिए इनकी आराधना तांत्रिक विधि से की जाती है।
बता दे की रात में पूजा का खास महत्व होता है। शाम 7:00 बजे से बाबा मंदिर के भीतरखंड कार्यालय में स्थित दुर्गा मंडप पर सरदार पंडा श्रीश्री गुलाबनंद ओझा देर रात तक मां की तांत्रिक विधि से स्वयं पूजा करेंगे। इस दौरान बाबा मंदिर परिसर के हवन कुंड व भीतरखंड में तांत्रिक विधि से कनैल के फूलों से हवन किया जायेगा।
बाबा मंदिर का पट बंद होते समय सभी 22 मंदिरों में धूप दीप दिखाकर विशेष पूजा की जाती है। सभी मंदिरों की चौखट पर केले के पत्ते पर दीप जलाये जाते हैं। बाबा मंदिर परिसर में शाम 5:30 बजे से ही स्थानीय लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो जायेगी। सभी लोग मंदिर में आकर दीप जलायेंगे। इसके बाद अपने-अपने घरों में दीप जलायेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर प्रभारी ने सभी कर्मचारियों को पूरी तरह से सजग रहने का निर्देश दिया है। दीपोत्सव कार्यक्रम संपन्न होने तक सभी सफाईकर्मी को मंदिर में लगातार सफाई कार्य में लगे रहने का निर्देश दिया गया है।