L19/Gujarat : गुजरात के सूरत में एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें त्योहार के लिए अपने घर लौट रहे प्रवासी लोगों की भीड़ सूरत रेलवे स्टेशन पर उमड़ गयी। ट्रेन में सीट पाने की हड़बड़ में भगदड़ मच गई जिसमें कुछ लोगों की मौत की खबर सामने आई साथ ही कई लोग इस हादसे में जख्मी भी हुए। जानकारी के अनुसार शनिवार को सूरत की स्टेशन पर बिहार-यूपी के लोग बड़ी तदाद पर मौजूद थे।
सूरत से छपरा जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में बैठने के लिए भगदड़ मच गई जिसके दौरान कई लोग एक दूसरे के नीचे दब गए। भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमसी गांव के एक युवक की मौत की खबर सामने आई साथ ही छपरा के यात्री की मौत की अपुष्ट जानकारी सामने आ रही है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है सूरत में बिहार-यूपी के लोग रोजगार के लिए बड़ी तादाद में रहते हैं। त्योहारों में घर लौटने का सिलसिला अभी जारी है। दशहरा के बाद अब दिवाली और छठ में घर लौटने वालों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर देखी जा रही है।
बिहार-यूपी की लगभग सभी ट्रेनों में सीटें अभी फुल है। इसी क्रम में शनिवार को भी सूरत रेलवे स्टेशन पर सैंकड़ों यात्रियों की भीड़ उमड़ी थी। देर रात से ही यात्री स्टेशन में आकर रहते थे। पूरा स्टेशन लोगों से खचाखच भरा हुआ था। इसी दौरान जब ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर आकर लगी तो अंदर बैठने की होड़ में यात्रियों के बीच भगदड़ मच गयी। इस दौरान कई यात्री नीचे गिर गए। लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। हालात देखकर फौरन रेल पुलिस ने मोर्चा थामा और यात्रियों को संयम बरतने के लिए अनुरोध किया। भीड़ को इधर उधर किया गया और जख्मी यात्रियों को अस्पताल भेजा गया।