L19 DESK : झारखंड एसीबी की टीम ने गुरुवार को रातू अंचल कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान एसीबी के अधिकारियों ने रातू सीओ प्रदीप कुमार, हलका कर्मचारी सुनील सिंह और एक दलाल को 25 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया. गिरफ्तार हुए सभी लोगों से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. वहीं एसीबी की टीम प्रदीप कुमार को लेकर उनके रातू रोड स्थित इंद्रपुरी रोड नंबर एक आवास पर पहुंची है. घर में भी एसीबी की टीम छापेमारी कर रही है.