L19 DESK : इज़रायल और फिलिस्तिन के संगठन हमास के बीच चल रहे युद्ध को करीब एक महीने हो गये हैं। मगर युद्ध शांत होने का नाम नहीं ले रहा। इसी बीच इजरायल के समर्थन में खुलकर उतरे अमेरिका ने अब ईरान और हिजबुल्लाह को सीधी चेतावनी दे दी है। जानकारी के मुताबिक, अगर ईरान या हिजबुल्लाह इजरायल पर हमला करते हैं, तो अमेरिका भी सैन्य कार्रवाई को अंजाम दे सकता है। खास बात है कि अमेरिका पहले भी कह चुका है कि वह नहीं चाहता कि जारी संघर्ष पड़ोसी देशों तक फैले।
वहीं, एक अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि अमेरिका की तरफ से ईरान और हिजबुल्लाह को चेतावनी जारी कर दी गई है। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है, जब हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह ने युद्ध के बीच पहली बार दिए भाषण में इजरायल और अमेरिका का जिक्र किया था।
समूह के मुखिया का कहना था कि हिजबुल्लाह अमेरिका के युद्धपोतों से नहीं डरता है। साथ ही उसके लड़ाके कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। नसरल्लाह ने कहा, ‘गाजा और उसके लोगों पर जारी युद्ध का पूरा जिम्मेदार अमेरिका है। इजरायल केवल उसे अंजाम तक पहुंचाने का हथियार है।’ इधर, इजरायल की उत्तरी सीमाओं पर बढ़े हमलों के बीच इजरायल की सेना के प्रमुख हेरजी हलेवी ने कहा कि उनका बल किसी भी समय हमला करने के लिए तैयार है।