L19 DESK : विश्व कप क्रिकेट 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। टीम ने अब तक खेले गये सभी आठ मैच जीत कर नया रिकार्ड बनाया है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से ईडन गार्डन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से रौंदकर वर्ल्ड कप में लगातार अपनी 8वीं जीत दर्ज की। टॉस जीतने के बाद कोलकत्ता के ईडन गार्डन्स में कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को एक विस्फोटक शुरुआत दिलाई। भारत ने महज 5 ओवरों में ही 61 रन बना दिया, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 40 रन बनाए। लेकिन साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा ने छठे ओवर में रोहित शर्मा को 40 रनों पर आउट कर दिया। विराट कोहली के साथ मिलकर श्रेयस अय्यर ने 134 रनों के एक बेहतरीन साझेदारी की, हालांकि श्रेयस अय्यर एक बार फिर शतक तक नहीं पहुंच सके और 77 के स्कोर पर आउट हो गए।
विकेटकीपर सह बल्लेबाज केएल राहुल भी ज्यादा देर नहीं टिक सके वहीं सूर्यकुमार यादव ने 22 रन जोड़कर टीम को 300 के करीब पहुंचाया। विराट कोहली ने अपने 35वें बर्थडे पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने 49वां शतक जमाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। लेकिन कोहली को रन बनाने के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। बावजूद इसके वो जमे रहे और 49वें ओवर में उन्होंने 119 गेंदों में अपना 49वां शतक पूरा किया। वहीं दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 15 गेंदों में 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को 326 के एक बेहतरीन स्कोर तक पहुंचाया।
भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने स्कोरबोर्ड पर एक विशाल स्कोर बना दिया था। वहीं गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार शुरूआत की। मोहम्मद सिराज ने 6 रनों के स्कोर पर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा के सामने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज पस्त नजर आये। रवींद्र जडेजा ने इस मुकाबले में 5 विकेट हासिल किए जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए। भारतीय गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीकी के बल्लेबाजों को चलने नहीं दिया और 27.1 ओवर में ही 83 रनों पर सारी टीम ढेर हो गयी।