L19 DESK : भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने इस वर्ल्ड कप में अपना एक भी मुकाबला नही हारा है। रविवार को पिछले विश्व कप क्रिकेट की विजेता टीम इंग्लैंड के साथ भारतीय टीम भीड़ेगी। टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से होने वाला है। भारतीय समयानुसार आज दोपहर दो बजे से लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जाना है।
इस मुकाबले में ये देखना होगा की भारतीय टीम की प्लेइंग-11 क्या होने वाली है। हमेशा से ही लखनऊ की पिच स्पिनर्स के मुफीद मानी जाती है। ऐसे में भारतीय टीम अपने प्लेइंग-11 में रविचंद्रन अश्विन को शामिल कर सकता है। आपको बता दें कि अगर आज अश्विन खेलते है तो इस स्थिति में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है।
मो शमी ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पांच विकेट लिए थे, जिसके चलते उनकी भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में जगह पक्की नजर आ रही है। यानी इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच के लिए बुमराह और शमी ही फ्रंटलाइन पेसर होंगे। वहीं कुलदीप यादव, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी में दिखेंगे।
इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज काफी आक्रामक हैं लेकिन उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में एक यूनिट के रूप में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक ये सभी बड़े नाम हैं लेकिन इनमें से कोई अब तक फॉर्म में नही दिख रहा।
अब तक वर्ल्ड कप में भारत-इंग्लैंड का मुकाबला कभी भी एकतरफा नहीं रहा है। इतिहास बताता है कि अभी भी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के आंकड़े भारत से बेहतर हैं। 8 मैचों में से भारतीय टीम अब तक सिर्फ तीन मैचों में ही जीत हासिल की है, 4 में इंग्लैंड और 1 मैच टाई रहा है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में आखिरी जीत साल 2003 में मिली थी। 2011 के वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच टाई रहा था, वहीं 2019 के संस्करण में टीम इंडिया को 31 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।