L19/DESK : दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल में गुरुवार को अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त होने से बच गयी। चक्रधरपुर रेल मंडल के टुनिया रेलवे स्टेशन के पास रेल फैक्चर होने के बाद रेलवे कर्मचारियों के सूझबूझ के कारण एक बड़ी घटना होने से टल गयी। हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग के चक्रधरपुर रेल मंडल के टुनिया रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को सुबह रेल पटरी क्रेक हो गया था।
इस दौरान टेक मेंटेनेंस गैंगमैन रेल कर्मचारी रेलवे ट्रैक का पेट्रोलिंग कर रहा था। तभी उसकी नजर रेल पटरी पर पड़ा जहां ट्रैक फैक्चर हो गया था। इस दौरान उसने सामने देखा कि इस रेलवे लाइन पर अहमदाबाद हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन आ रही हैं। उन्होंने इसकी बिना सूचना दिए तत्काल अपनी वेग से लाल झंडा निकाला और अहमदाबाद हावड़ा ट्रेन को दिखाकर रोक दिया।
जिससे एक बड़ा घटना होने से टल गया। बाद में रेलवे ट्रैक का हल्की मेंटेनेंस कर अहमदाबाद हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस धीरे धीरे कर पार किया गया। बाद में रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे ट्रैक का फैक्चर को मेंटेनेंस कर उसे स्थान को जोड़ दिया जिसके बाद यातायात पूरी तरह बहाल कर दिया गय़ा।