L19/DESK : राजधानी स्थित गेतलसूद डैम में बनने वाले 100 मेगावाट के फ्लोटिंग पावर प्लांट निर्माण के लिए देश की कई बड़ी कंपनियां ने निवेश करने के लिए अपनी इच्छा जहीर की है, हालांकि टेंडर पर फैसला फिलहाल नहीं हो सका है। गौरतलब है कि 10 अक्तूबर को होने वाले टेंडर की तिथि बढ़ा कर 31 अक्तूबर कर दी गयी है। ज्ञात हो कि फ्लोटिंग पावर प्लांट का निर्माण सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) द्वारा 800 करोड़ की लागत से कराया जायेगा।
बताते चलें कि रघुवर दास सरकार में झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा रांची के सिकिदरी स्थित गेतलसूद डैम में वर्ल्ड बैंक की मदद से 800 करोड़ की लागत से 100 मेगावाट के फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाने का फैसला किया गया था,जो वर्ष 2018 में ही इसकी प्रक्रिया बढ़ी थी। इस प्रोजेक्ट के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम और सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) के बीच करार भी हुआ, यानी सेकी को ही प्लांट का निर्माण करना है। इस संबंध में राज्य के जल संसाधन विभाग ने भी इसके लिए एनओसी दे दिया है, हालांकि वितरण निगम के अधिकारी बताते हैं कि इसमें काफी विलंब से टेंडर हुआ है। कई तकनीकी वजहों से टेंडर की तिथि आगे बढ़ानी पड़ती है, वहीं सेकी के अधिकारियों ने कहा कि इस बार 31 अक्तूबर को यह फाइनल हो जायेगा और जल्द ही निर्माण शुरू हो जायेगा।