L19/RANCHI. अरगोड़ा स्टेशन में शनिवार देर रात जबरन पार्किंग में पैसा मांगने को लेकर तीन लोगों के ऊपर में चाकू से किया हमला हमले में पिता और बेटा बुरी तरीके से घायल हो गए बाद में पुलिस आकर तीनों घायल लोगों को रिम्स अस्पताल ले गए जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मारपीट की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे जिसके बाद पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है मारपीट की पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि किस तरह से मारपीट की घटना हुई जबरदस्त हुई मारपीट के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है
रांची के अरगोड़ा के रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के बाहर लगीं गाड़ी से पार्किंग काट रहे फिरोज उर्फ भूसा अवैध पैसा मोहम्मद रजाक से मांग करने लगा। जिसका विरोध रजाक के द्वारा किया गया जिसके बाद मो. फिरोज गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा, किसी तरह रजाक बचाव के लिए अपने घर की ओर अपने के लिए घर के तरफ भागा, जिनका पिछा कर फिरोज और उनके भाईयों अपने परिवार को बोला कर घर में घूस कर लाठी डंडा, लौहा के रड से मारने लगा पड़ौस के रहने वाला मो, जमील और उनके बेटे को देख कर उनके ऊपर भी मारपीट कर दिया जब इन्होंने पुलिस को सूचना देने की बात कहीं तो तेजधार चाकू से हमला कर दिया हमला, बता दे कि जमील और उनके बेटे को पूरे शरीर पर चाकू मार दिया, जमील के पीठ सर पर चाकू मारी गई वहीं उनके 22 वर्ष बेटे आसिफ अली के मुंह और छाती के ऊपर चाकू मारा वहीं आसिफ अली के दोस्त के पेट और कान पर चाकू मारा गया जिसके बाद रांची के रिम्स मे इलाज चल रही हैं, तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है