L19 Desk : अडाणी ग्रुप से जुड़े मामले को लेकर झारखंड कांग्रेस के नेता सोमवार को सभी प्रखंडों में धरना देने वाले है। धरना प्रखंडों में स्थित एलआईसी और एसबीआई कार्यालय के बाहर दिया जाएगा । इसकी सूचना प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दी है । प्रदेश अध्यक्ष रविवार को प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से 13 मार्च को राजभवन घेराव भी कर सकती है । इस दौरान प्रदेश महासचिव विनय सिन्हा दीपू, अमुल्य नीरज खलखो, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, डॉ. एम. तौसीफ, रांची महानगर अध्यक्ष डॉ. कुमार राजा मौजूद थे ।
इस्तीफे की बात को हंसकर टाला राजेश ठाकुर ने
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, प्रखंडों में धरना देकर हम पंचायत के सभी लोगों को बताएंगे, कि किसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अडानी ग्रुप से मित्रता एसबीआई और एलआईसी में जमा राशि को खत्म कर रही है । इसका परिणाम देश की तमाम गरीब जनता झेल रही है । बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट आयी । इससे एसबीआई और एलआईसी के प्रभावित होने की बात कहते हुए कांग्रेस ने बीते दिनों सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन दिया था ।