
L19 DESK : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें सांस में तकलीफ के बाद शनिवार रात हिल व्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल निदेशक डॉ नितेश प्रिया ने बताया कि मुख्यमंत्री की माता जी की तबीयत स्थिर है। उन्हें चेस्ट इन्फेक्शन की वजह से परेशानी थी। उन्हें आईसीयू से बाहर निकाल दिया गया है। दो-तीन दिन ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। स्थिति सही रहने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
