
L19 Ranchi : सदर थाना पुलिस भी अब चेशायर होम रोड जमीन घोटाला मामले में अपनी जाँच को तेज़ कर दी है। जाँच के दौरान पुलिस ने आरोपी विष्णु अग्रवाल और जेल में बंद भानु प्रताप प्रसाद से पूछताछ की है। विष्णु अग्रवाल ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि मामले में उनकी संलिप्तता नहीं है। उन्हें जमीन की गड़बड़ी के संबंध में पहले से कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस ने विष्णु अग्रवाल का बयान भी रिकॉर्ड किया है। वहीं दूसरी ओर भानु प्रताप प्रसाद ने फिर से अपने बयान को दोहराते हुए बताया है कि जमीन से संबंधित जो पेपर उनके सामने प्रस्तुत किये गये थे, उसके आधार पर उन्होंने कार्रवाई की थी। इसके अलावा उन्होंने मामले में कोई गड़बड़ी नहीं की है। पुलिस ने भानु प्रताप प्रसाद का भी बयान रिकॉर्ड किया है। अब पुलिस दस्तावेज के आधार पर दोनों के बयान का सत्यापन कर मामले में केस में आगे कार्रवाई पर निर्णय लेगी।
