L19/Bokaro : बोकारो जिला के जरीडीह प्रखंड के 10 पंचायतों को ग्रामीण जलापूर्ति योजना के खुटरी पानी टंकी से रोजाना मिलने वाला सप्लाई पानी बीते 4 दिनों से बंद है। सिस्टम को चला रहे संवेदक के प्रतिनिधि अमर मिश्रा ने बताया कि टंकी में पानी को धार देने वाले रिले सिस्टम खराब हो गया है। इसे बनाने के लिए विभाग के अधिकारियों को सुचना दी गई है। इसके अलावा प्रयाप्त मात्रा में बिजली भी नहीं मिल रहा है।
फिलहाल इस वक्त तेनु बोकारो नहर में बरसात का गंदा पानी बह रहा है। रिले सिस्टम को बनने में एक सप्ताह लग सकता है। बताते चलें कि सप्लाई पानी के लगभग चार हजार ग्राहक हैं। चास प्रखंड के मानगो और कनारी पंचायत के लोगों को भी घर घर पानी मिलता है।