
L19/Sahibganj : झारखंड के साहिबगंज ज़िले में राजमहल क्षेत्र के अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद के द्वारा भव्य रथ यात्रा निकाला गया जिसमें सामाजिक लोग एकत्र हुए और हिंदुत्व एकता का परिचय दिया इस रथ यात्रा में ढोलनगाड़ों के साथ राजमहल नगर में भ्रमण किया गया के मौक़े पर मुख्य रूप से उज्ज्वल मंडल अजय चौधरी नकुल बर्मन कालीचरण मंडल और अन्य लोग उपस्थित थे।
