
L19/RANCHI : रांची विश्वविद्यालय की गेट पर गेस्ट फैकल्टी ने ताला जड़ दिया है। 6 महीने से वेतन सहित अन्य मांग पूरा न होने पर गेट पर ताला जड़ा गया है, लगभग 100 गेस्ट फैकल्टी अपनी मांगों को लेकर गेट के बाहर धरने पर बैठ गये है। ताला जड़ने के कारण आरयू के सीसीडीसी डॉ. प्रकाश कुमार झा और डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू अंदर फंसे हुए है। बता दे की गेस्ट फैकल्टी कुलपति (वीसी) और रजिस्ट्रार से मिलने के लिए विश्वविद्यालय पहुंचे थे। लेकिन दोनों वहां मौजूद नहीं थे। करीब एक घंटे तक सभी ने इंतजार किया. लेकिन ना तो वीसी आये और ना ही रजिस्ट्रार पहुंचे। इसके बाद आक्रोशित होकर गेस्ट फैकल्टी ने स्टेट लाइब्रेरी के सामने वाले गेट में ताला जड़ दिया और बाहर धरना पर बैठ गये।
