L19 DESK : झारखंड ऊर्जा संचरन निगम लिमिटेड की तरफ से राजधानी रांची के एक बड़े इलाके में अब से कुछ देर बाद चार घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। शनिवार सुबह 11 बज कर 30 मिनट से दोपहर तीन बज कर 30 मिनट तक एक दर्जन सब स्टेशन और कई फीडर से बिजली बंद रहेगी। हटिया ग्रिड में मेंटेनेंस के काम को लेकर ऐसा किया गया है।
हटिया ग्रिड से जुड़े 33 केवी कोकर रूरल, कोकर अर्बन, टाटीसिल्वे, विकास, आरएमसीएच, चुटिया, नामकुम, कुसई और खेल गांव सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति चार घंटे तक बाधित रहेगी। हटिया ग्रिड से जुड़े 33 केवी टाटीसिलवे, धुर्वा, कांके, हरमू से जुड़े फीडर से भी बिजली की आपूर्ति नहीं होगी। हटिया ग्रिड से जुड़े 33 केवी सब स्टेशन बेड़ो, ब्राम्बे, रातू, रिंग रोड और शहर के बाहरी इलाकों से जुड़े अन्य फीडरों से भी बिजली सप्लाई नहीं हो पायेगी।
जेवीवीएनएल के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि मेंटेनेंस के कारण नामकुम ग्रिड से जुड़े शहर के दक्षिण और पूर्व हिस्सों में भी आंशिक रूप से बिजली बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए और बारिश में थंडरिंग के कारण हटिया ग्रिड को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि शटडाउन की अवधि में दूसरे स्रोतों से बिजली आपूर्ति को सामान्य रखने का प्रयास किया जायेगा। `