L19/Ranchi : रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सहित रांची जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद 10 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आरोपियों के खिलाफ जल्द ही आरोप गठन किया जा सकता है। आरोपियों को ईडी द्वारा पुलिस पेपर की आपूर्ति कर दी गयी है। पेपर मिलने के बाद कोर्ट ने आरोप गठन के लिये 3 अक्टूबर की तारीख तय कर दी है। उस दिन आरोप गठन करने को लेकर सुनवाई होगी। यह सुनवाई ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट में होगी।
आरोप गठन होने के बाद मामले में ईडी द्वारा लगे आरोप को अदालत में साबित करने के लिये साक्ष्य पेश किये जायेंगे। बता दें, यह मामला रांची के बरियातू में स्थित चेशायर होम रोड की जमीन का है। यह जमीन सेना की कब्जे वाली है, जिसके कागजात में छेड़छाड़ कर मालिक का नाम में बदलाव कर के इसे अवैध तरीके से खरीदा बेचा गया। इसमें अब तक 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं जिसमें न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल भी शामिल हैं।
छवि रंजन के अलावा, कारोबारी अमित कुमार अग्रवाल, जगत बंधु टी इस्टेट के निदेशक दिलीप घोष, बड़गाई अंचल के राजस्व उप-निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन का फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन दलाल बरियातू के मिल्लत कालोनी निवासी रिम्स का कर्मी अफसर अली उर्फ अफ्सू खान, डोरंडा के मनी टोला का निवासी इम्तियाज अहमद, बड़गाईं निवासी मोहम्मद सद्दाम हुसैन, तल्हा खान एवं फैयाज अहमद के खिलाफ आरोप गठन किया जायेगा।